निज संवाददाता, सितम्बर 22 -- यूपी के गोरखपुर में बिजली निगम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के आठ अधिकारियों-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। मीटरों को जांचमुक्त करने के मामले में तीन एक्सईएन और दो एसडीओ, जबकि हाईटेंशन तार से झुलसकर छात्रा की मौत प्रकरण में एसडीओ, जेई और टेक्नीशियन पर कार्रवाई हुई। इसके अलावा छह संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त करने की संस्तुति की गई है। जिले के तीनों परीक्षण खंड में अधिशासी अभियंताओं की लॉगइन आईडी से क्यूसी 3 जांच के मामलों में लंबित 3037 मीटरों को बुधवार शाम 6 बजे से गुरुवार सुबह 6 बजे के बीच जांचमुक्त कर दिया गया था। बिजली निगम की जांच में अभियंताओं को दोषी पाया गया। इसके बाद सोमवार को प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने अधिशासी अभियंताओं शिवेंद्र कुमार, परवेज आलम, अविनाश अग्रहरि और सहायक अभियंताओ...