गोरखपुर, जून 13 -- गोरखपुर। यात्री सुविधाओं को लेकर लखनऊ मंडल के बहराइच-नानपारा आमान परिवर्तन को लेकर प्री-कमीशनिंग कार्य किया जा रहा है। इसकी वजह से बहराइच यार्ड 16 से 21 जून तक ब्लॉक किया गया है। इसके कारण ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन-शॉर्ट ओरिजिनेशन किया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी। शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन -गोरखपुर से 16 से 21 जून तक चलने वाली 05131 गोरखपुर-बहराइच विशेष गाड़ी, बहराइच के स्थान पर पयागपुर में अपनी यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी पयागपुर-बहराइच के मध्य निरस्त रहेगी। बहराइच से 16 से 21 जून तक चलने वाली 05132 बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी, बहराइच के स्थान पर पयागपुर से चलाई जायेगी। यह गाड़ी बहराइच-पयागपुर के मध्य निरस्त रहेगी। गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस का ठहराव सिरपुर में होगा गोरखपुर। यात्री सुविधाओं को ...