नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- गोरखपुर बवाल में रामपुर का कनेक्शन सामने आ रहा है। इसी को लेकर एसटीएफ की टीम रामपुर आई और आरोपी की तलाश में दबिश दी। हालांकि, एसटीएफ आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। सोमवार देर रात करीब 12:30 बजे गोरखपुर में पिपराइच क्षेत्र के जंगल धूषण महुआ चापी में तीन गाड़ियों से पशु तस्कर गांव में पहुंचे थे। इसके बाद वह मवेशियों को खूंटे से खोलने लगे थे। गांव वालों ने शोर मचाया था। इसी दौरान 19 साल का छात्र दीपक गुप्ता भी शोर मचाते हुए उनके पीछे दौड़ा था। तस्करों ने दीपक को पकड़कर जबरन डीसीएम में बैठा लिया और करीब एक घंटे तक घुमाने के बाद उसे गाड़ी से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पशु तस्करों ने युवक के शव को घर से चार किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया था। इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने पशु तस्करों की डीसीएम को आग के हवाले कर दिया...