गोरखपुर, जुलाई 22 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता नगर निगम की पहल पर सुथनी गांव, सहजनवा में देश का पहला इंटीग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट सिटी-कम-लर्निंग सेंटर निर्माणाधीन हैं। 40 एकड़ में बन रही इस अत्याधुनिक परियोजना का उद्देश्य न केवल गोरखपुर महानगर को कचरामुक्त बनाना है, बल्कि इसे एक ऐसा राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण केंद्र भी बनाना है जहां से देश भर के नगर निकाय, सफाईकर्मी, पर्यावरणविद, इंजीनियर और प्रशासनिक अधिकारी कचरा प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों को सीख सकें। यह लर्निंग सेंटर न केवल तकनीकी प्रदर्शन कार्यशालाओं और नवाचारों का मंच बनेगा, बल्कि इसे शहरी विकास के लिए ज्ञान और नवाचार के केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा। यहां कचरे को संसाधन के रूप में देखने की सोच को बढ़ावा मिलेगा। प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया (एएससीआई) हैदराबाद और पर्यावरण मंत...