कुशीनगर, दिसम्बर 4 -- कुशीनगर। गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 2 दिसंबर को निर्धारित मतदेय स्थलों पर कर दिया गया है। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश व भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अर्हता तिथि 1 नवंबर 2025 के आधार पर पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसके तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के नियम-12 के अंतर्गत 2 दिसंबर से 16 दिसंबर 2025 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। एडीएम ने बताया कि संबंधित आलेख्य मतदेय स्थलों, तहसील कार्यालयों तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में निरीक्षण के लिये निःशुल्क उपलब्ध हैं। दावे-आपत्तियों के निस्तारण के बाद निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रका...