प्रयागराज, मई 10 -- गोरखपुर से प्रयागराज के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में अब आठ की बजाय 16 कोच होंगे। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन में रेक बढ़ाए जाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि, यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब ट्रेन की सीटें पूरी नहीं भर पा रहीं और यह सबसे कम राजस्व कमाने वाली वंदे भारत ट्रेनों में से एक मानी जा रही है। वर्तमान में 22549/22550 गोरखपुर-प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में सात एसी चेयरकार और एक एग्जीक्यूटिव चेयरकार शामिल हैं। यह ट्रेन प्रयागराज से लखनऊ और अयोध्या होते हुए गोरखपुर तक चलती है। जुलाई 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी, जबकि मार्च 2024 में इसका विस्तार प्रयागराज तक किया गया। ट्रेन में यात्रियों की कमी और कम आय क...