बेगुसराय, नवम्बर 9 -- सिमरिया धाम। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार व नेशनल बुक ट्रस्ट के द्वारा 01 से 09 नवंबर तक चले गोरखपुर पुस्तक महोत्सव में बाल गतिविधि से जुड़े कार्यक्रम में बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाईटी के सचिव रंगकर्मी मल्हीपुर के ऋषिकेश कुमार भी शामिल हुए। महोत्सव में ऋषिकेश ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने तथा खेल-खेल में बच्चों की समझ को विकसित करने के साथ-साथ नाटक के विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। ऋषिकेश कुमार मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय से पासआउट छात्र हैं। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली, संस्कार रंगटोली में अभिनेता प्रशिक्षक के तौर पर बच्चों के लिए कार्य कर चुके ऋषिकेश संस्कार रंगटोली में 08 से 16 वर्ष के बच्चों के लिए कार्य करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...