गोरखपुर, जुलाई 3 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर पुलिस ने गुरुवार की तड़के एक शातिर लुटेरे को पैर में गोली मार कर दबोच लिया। सद्दाम नामक यह लुटेरा महिलाओं के मंगलसूत्र और कान की बाली नोच लेता था। गोली से घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि शाहपर इलाके में महिलाओं के साथ गहने लूटने की घटना होने के बाद पुलिस गहन चेकिंग अभियान चला रही थी उसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार के आने की सूचना मिली। पुलिस ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह सड़क पर गिर गया उसकी पहचान शातिर लुटेरा सद्दाम के रूप में हुई । पूछताछ में पता चला कि सद्दाम ने ही शाहपुर इलाके में दो महिलाओं के साथ लूट की वारदात को अं...