देवरिया, अक्टूबर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के पानी की टंकी में मिले महाराष्ट्र के केमिकल फैक्ट्री के मालिक के शव के मामले में मंगलवार की देर रात को कोतवाली पुलिस ने गोरखपुर पहुंच कर उसकी पत्नी का बयान दर्ज किया है। वहीं बुधवार को कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम करीब दो घण्टे तक मेडिकल कालेज में अपना डेरा डाले रही। इस दौरान टीम ने जांच के लिए मेडिकल कालेज से 12 दिन का सीसीटीवी फुटेज भी कलेक्ट किया एवं अन्य पहलुओं पर भी जानकारी एकत्र की। मेडिकल कालेज के ओपीडी भवन के ऊपर पांचवीं मंजिल पर बनी पानी की टंकी में 6 अक्टूबर को एक व्यक्ति का शव मिला था। शव का शिनाख्त अशोक गांवडे निवासी आदित्य विश्व कॉम्पलेक्स चंद्रोदय कॉम्पलेक्स के सामने कुलगांव ठाणे महाराष्ट्र के रूप में हुई। अशोक महाराष्ट्र में केमिकल फैक्ट्री के ...