गोरखपुर, मई 18 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर राजकीय बौद्ध संग्रहालय में फिलैटलिक सोसाइटी ऑफ उत्तर प्रदेश की ओर से वैश्विक बुद्ध विषय पर डाक टिकट प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन डाकघर के पोस्ट मास्टर जनरल गौरव श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि डॉ. रामचेत चौधरी ने ने किया। इस मौके पर 150 से अधिक देशों के जारी किए गए डाक टिकटों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। इसमें श्रीलंका, नेपाल, भूटान, चीन, थाईलैण्ड, वियतनाम, इण्डोनेशिया, यूएसए आदि देश शामिल रहे। गौरव श्रीवास्तव, डॉ. रामचेत चौधरी ने कहा कि विश्व में भारत को बुद्ध की धरती के रूप में याद किया जाता है। संग्रहालय के उप निदेशक डॉ. यशवंत सिंह राठौर, डॉ. आदित्य सिंह, एम गुलरेज, हिमांशु कुमार सिंह, संदीप चैरसिया, अभिषेक तोमर आदि मौजूद ...