गोरखपुर, जुलाई 19 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में 3 लाख से 10 लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी में देश में चौथा हासिल करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुरवासियों, नगर निगम की टीम और सफाई कर्मियों को बधाई देने के साथ आगे और बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश में नंबर एक बनने का लक्ष्य दिया है। सीएम ने कहा कि गोरखपुर की यह ऐतिहासिक सफलता पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। यह दर्शाता है कि जब प्रशासनिक प्रतिबद्धता, जनसहयोग और तकनीकी नवाचार एक साथ मिलते हैं, तब असाधारण परिणाम संभव होते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि इस गति को बनाए रखें और भारत में स्वच्छता व सतत विकास का आदर्श स्थापित करें। शुक्रवार को महापौर डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुला...