गोरखपुर, जुलाई 19 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में गोरखपुर नगर निगम ने इतिहास रचते हुए राष्ट्रीय और राज्यीय सम्मान हासिल किए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुरवासियों, नगर निगम की टीम और सफाई कर्मियों को बधाई देते दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर की यह ऐतिहासिक सफलता पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। यह दर्शाता है कि जब प्रशासनिक प्रतिबद्धता, जनसहयोग और तकनीकी नवाचार एक साथ मिलते हैं, तब असाधारण परिणाम संभव होते हैं। उन्होंने गोरखपुर नगर निगम, महापौर, नगर आयुक्त, सफाई मित्रों और समस्त नागरिकों को हार्दिक बधाई देता दी। आह्वान किया कि इस गति को बनाए रखें और भारत में स्वच्छता व सतत विकास का आदर्श स्थापित करें। शुक्रवार को महापौर डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह ...