मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- सोनकपुर स्टेडियम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी के अवसर पर सीनियर बालक प्रदेश स्तरीय हैंड बॉल प्रतियोगिता का सोमवार को आगाज किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत में लीग मैच आयोजित किए गए। पहला मैच अलीगढ़ व गोरखपुर मंडल के बीच खेला गया। 40 मिनट के मैच में गोरखपुर ने अलीगढ़ को 24-17 के स्कोर से हराया। प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडल की टीमें प्रतिभाग कर रहीं है। वही प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीआईजी मुनिराज सिंह ने गुब्बारे उड़ाकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी चंचल मिश्र, क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार, अजय पाठक व सभी कोच मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...