गोरखपुर, नवम्बर 28 -- गोरखपुर के गीता वाटिका इलाके में 75 वर्षीय मां शांति देवी और उनकी 55 वर्षीय बेटी विमला जायसवाल की हथौड़ी से सिर कूच कर हुई निर्मम हत्या के चार दिन बाद भी पुलिस को हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अब पुलिस की जांच मुख्य रूप से प्रॉपर्टी विवाद पर केंद्रित हो गई है। जांच में मृतका की बेटी सुशीला के लगातार बदलते बयानों और मकान के रजिस्टर्ड एग्रीमेंट में दर्ज अजीबोगरीब शर्तों से पुलिस का शक गहरा गया है। एग्रीमेंट में शांति देवी के जीवित रहने तक मकान खाली न कराने और उनके निधन के बाद विमला को लखनऊ भेजने की बात लिखी है। पुलिस ने एग्रीमेंट कराने वाले प्रॉपर्टी डीलर से पूछताछ शुरू कर दी है और सौतेली बेटी डॉली और उसके पति रूपेश की तलाश कर रही है, जो एग्रीमेंट में शामिल थे और अभी फरार हैं। इसके अलावा, पुलिस कई संदिग्धों, क...