महाराजगंज, मई 13 -- महराजगंज, निज संवाददाता। रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित गोरखपुर जोन की अन्तरजनपदीय उत्तर प्रदेश पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस क्लस्टर (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता में महराजगंज जिले की टीमों और खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई वर्गों में विजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण एएसपी आतिश कुमार सिंह रहे, जिन्होंने अपने पदीय दायित्वों के साथ-साथ सात विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग कर कई फाइनल में पहुंचते हुए पुरस्कार प्राप्त किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष टीम में एएसपी आतिश कुमार सिंह विजेता रहे। गोरखपुर की महिला टीम विजेता बनी। ओपन सिंगल्स पुरुष में महराजगंज के सत्यप्रकाश पाल व महिला वर्ग में गोरखपुर की नन्दिनी यादव विजेता रही। वेटरन डबल्स पुरुष में महराजगंज एएसपी आतिश कुमार सिंह व शाहजहां विजे...