गोरखपुर, फरवरी 6 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता छह साल से गोरखपुर जेल में बंद पाकिस्तानी कैदी मोहम्मद मसरूर उर्फ मंसूर अहमद उर्फ गुड्डू (56) बुधवार की सुबह गोरखपुर जेल से रिहा हो गया। उसकी रिहाई की सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बहराइच की एलआईयू टीम गोरखपुर जेल से उसे लेकर नई दिल्ली स्थित दूतावास के लिए रवाना हो गई। सभी प्रक्रिया पूरी होने पर अटारी बॉर्डर से उसे पाकिस्तान को सौंप दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, बहराइच के रुपईडीहा के पास नेपाल सीमा से अवैध रूप से देश में घुसे पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद मसरूर को जासूसी के आरोप में वर्ष 2008 में गिरफ्तार किया गया था। बहराइच की कोर्ट ने 9 अप्रैल 2013 को उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। हाईकोर्ट ने साक्ष्यों के आधार पर उसे जासूसी सहित अन्य सभी मामलों में दोषमुक्त कर दिया। उसके बाद उस पर सिर्फ ब...