गोरखपुर, जुलाई 21 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर जेल में कुटीर उद्योग लगाने की तैयारी है। जेल के बंदी तेल की पेराई करेंगे। खुद इस्तेमाल के बाद जो बचेगा उसकी बाजार में सप्लाई करेंगे। जेल प्रशासन पैदावार करने के साथ ही किसानों से सरसों खरीद कर तेल की पेराई कराएगा। डीआईजी (मुख्यालय) जेल डॉ. रामधनी ने उद्योग लगाने के लिए जेल परिसर में स्थान का चयन कर लिया है। जल्द ही मशीनें मंगाकर उद्योग की शुरुआत कराने की तैयारी है। बंदियों के खाने पर एक लम्बा बजट खर्च होता है। जेल प्रशासन सब्जी सहित कुछ चीजें खुद उगाकर इसमें काफी हद तक कटौती करने में कामयाब हो जाता है हालांकि जरूरी चीजें अभी भी खरीदनी पड़ती हैं। जेल को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अधिकारियों द्वारा अलग-अलग योजनाओं का विस्तार किया जा रहा है। पिछले दिनों जेल में डेयरी लगाने का फैसला हुआ...