गोरखपुर, मई 3 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिला अस्पताल में जल्द ही टीएमटी (ट्रेडमिल टेस्ट) जांच शुरू होगी। यह जांच पिछले पांच वर्ष से ठप थी। शासन ने इसके लिए 12 लाख रुपये से नई टीएमटी मशीन की खरीदी है। यह मशीन जल्द ही जिला अस्पताल को भेजी जाएगी। इससे दिल की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को राहत मिलेगी। जिला अस्पताल के हृदय रोग ओपीडी में प्रतिदिन 70 से 80 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। टीएमटी जांच हृदय रोग की पहचान के लिए आवश्यक है। जिला अस्पताल में लगभग पांच साल पूर्व टीएमटी मशीन खराब हो गई थी। मशीन की कई बार मरम्मत कराने की कोशिश की गई। यह प्रयास असफल रहा। मरीजों को निजी जांच केंद्रों में जाना पड़ता था। जहां टीएमटी जांच की कीमत 1500 रुपये तक होती है। वहीं जिला अस्पताल में यह जांच सिर्फ 300 रुपये में उपलब्ध होगी। एसआईसी डॉ. संजय कुमार ने बत...