समस्तीपुर, अगस्त 30 -- दलसिंहसराय। बंबैया हरलाल पंचायत के ओरियामा, वार्ड संख्या 9 के मदन महतो (35) का शव शुक्रवार को भगवानपुर-हाजीपुर रेलखंड के गोसवर गांव के पास रेल लाइन पर से बरामद हुआ। आरपीएफ की सूचना पर पहुंचे परिजनों एवं ग्रामीणों को हाजीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव सौंप दिया। शव लेने गये लोगों के साथ मौजूद ग्रामीण अमित कुमार ने बताया कि गांव का ठेकेदार राकेश राय उर्फ जहरा ने गुरुवार शाम में मदन को बरौनी- लखनऊ एक्प्रेस से गोरखपुर के लिये भेजा था। उसके साथ दलसिंहसराय से ट्रेन में सवार ग्रामीण राजेश राय समस्तीपुर में ट्रेन से उतर गया था। बताया गया कि मदन पिछले कुछ सालों से ठेकेदार के माध्यम से गोरखपुर में मुर्गा दाना बनाने के फैक्ट्री में कार्य करता था। परदेश में कमाने के लिये निकले मदन की मौत से उसकी पत्नी ...