लखनऊ, जून 23 -- आनंद विहार से गोरखपुर जा रही हमसफर एक्सप्रेस को मल्हौर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर लोहे की होर्डिंग रखकर पलटाने की साजिश नाकाम हो गई। लोको पायलट ने समय रहते ट्रैक पर रखी होर्डिंग देख ली और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी, तब तक इंजन होर्डिंग से टकरा गया। लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने गोमतीनगर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आनंद विहार से गोरखपुर जा रही ट्रेन रविवार तड़के 3:20 बजे मल्हौर स्टेशन के पास पहुंची तभी लोको पॉयलट को ट्रैक पर कोई बड़ी चीज रखी हुई नजर आई। चालक ने फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। रुकते-रुकते इंजन ट्रैक पर रखी होर्डिंग से टकरा गया। इमरजेंसी ब्रेक के झटके से अपनी-अपनी सीट पर सो रहे यात्रियों में से कई की नींद खुल गई। लोको पॉयलट ने ट्रेन से उतरकर ज...