महाराजगंज, जून 1 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा गोरखपुर रेलखंड पर पिछले 15 दिनों से लगातार पैसेंजर एवं डेमो ट्रेनों के संचालन बेपटरी हो गई है। यात्री जब स्टेशन पहुंच रहे हैं तो उन्हें ट्रेन निरस्त होने की सूचना मिलती है या तो फिर ट्रेन के समय पर नहीं पहुंचने और 7 से 8 घंटा देरी होने से ऊहापोह हो जा रही है। एक बार फिर गोरखपुर जाने वाली आखिरी पैसेंजर ट्रेन निरस्त कर दी गई। नौतनवा रेलवे स्टेशन पर शाम की आखिरी ट्रेन 55072 जो 6:55 बजे पर नकहा जंगल गोरखपुर के लिए रवाना होती है। ट्रेन का समय होते ही यात्री शनिवार को स्टेशन पहुंचना शुरू हो गए थे। बड़ी संख्या में यात्री स्टेशन पहुंचे और उन्हें रेल प्रशासन ने ट्रेन निरस्त होने की सूचना दी तो यात्री में भागमभाग की स्थिति बन गई। लगातार पैसेंजर ट्रेनों के संचालन में 7 से 8 घंटे की देरी या फिर अच...