सीवान, मई 2 -- रात के 2.15 बजे बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस के बाद दोपहर को वैशाली प्लेटफार्म पर पहुंची गोरखपुर जंक्शन से गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी लाइन का किया जा रहा है निर्माण सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर बुधवार की सुबह ट्रेनों का सुचारू रूप से संचालन नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्रियों को जंक्शन से करीब बारह घंटे तक गोरखपुर जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं मिली। यात्री गोरखपुर, देवरिया, चौरी-चौरा सहित अन्य स्टेशन जाने के लिए गाड़ियों के आने का घंटों इंतजार करते रहे। हालात यह रहा कि विभिन्न प्लेटफार्मों पर इधर-उधर घूमकर यात्रियों ने अपना समय बिताया। बताया गया कि सीवान जंक्शन से गोररखपुर जंक्शन के लिए पहली ट्रेन बुधवार की अहले सुबह 2.12 बजे बरौनी से चलकर लखनऊ को जाने वाली गाड़ी संख्या 15203 लखनऊ-बरौनी रही। ...