आजमगढ़, नवम्बर 25 -- आजमगढ़, संवाददाता । सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ निवासी ने गोरखपुर जनपद की नौ महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी की है। महिलाओं के आरोप पर सिधारी थाने की पुलिस आरोपियो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। गोरखपुर जनपद के बासगांव थाना क्षेत्र के बासगांव मरवटिया गांव निवासी बिंदू देवी पत्नी ओमप्रकाश, मीरा पत्नी सुदामा, सुमित्रा पत्नी चंदर सहित नौ महिलाओं ने आरोप लगाया कि सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ निवासी मदन पाल शर्मा और मोहन की उनके गांव में रिश्तेदारी है। दोनों गांव में आते जाते थे। पीड़िताओं के घर भी उनका उठना बैठना हो गया था। दोनों ने सरकारी योजना का लाभ दिलाने का लालच दिए। कहा की 10-10 लाख रुपये का लोन दिलवा दूंगा, ब्याज नहीं देना होगा। इसके लिए आधार कार्ड की फोटो कापी और 50-50 हजार रुपये लगेंगे। 15 दिन में काम हो...