गोरखपुर, नवम्बर 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता नई दिल्ली से बरौनी जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने जा रहे एक व्यक्ति से जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने 99.09 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। गोरखपुर जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर दो से पकड़ा गया व्यक्ति बिहार के मोकामा का रहने वाला है। जीआरपी की कार्रवाई के बाद आयकर विभाग की टीम नकदी को जब्त कर जांच में जुट गई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि इस रकम को बिहार चुनाव में मतदाताओं के बीच बांटने के लिए भेजा जा रहा था। बिहार चुनाव को लेकर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें इन दिनों अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं। शुक्रवार की सुबह दिल्ली से वैशाली एक्सप्रेस के गोरखपुर जंक्शन पर पहुंचने के समय जांच चल रही थी, इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति प्लेटफार्म नंबर दो पर सूटकेस लेकर दिखा। पूछताछ के बाद सूटकेस की जांच क...