गोरखपुर, अप्रैल 29 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता इन दिनों जहां गोरखपुर जंक्शन पर ट्रेन संचलन बुरी तरह से प्रभावित है, वहीं सोमवार को यहां के एफओबी (फुट ओवरब्रिज) पर एक व्यक्ति ने धड़ल्ले से स्कूटी दौड़ा दी। हैरानी की बात तो यह है कि फुट ओवरब्रिज पर स्कूटी चलाकर जाते व्यक्ति पर न तो रेलकर्मियों की नजर पड़ी और न ही आरपीएफ या जीआरपी की। हालांकि देर शाम जब इसकी जानकारी लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त को हुई तो उन्होंने व्यक्ति की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए। आयुक्त के निर्देश पर गोरखपुर आरपीएफ ने सीसीटीवी से स्कूटी नंबर की पहचान कर रेल एक्ट की धारा 147 में चालान कर दिया है। प्लेटफार्म नंबर तीन पर चढ़ा, नौ पर उतरा : स्कूटी सवार धर्मशाला की छोर पर प्लेटफार्म नंबर तीन से एफओबी पर करीब 3.55 बजे चढ़ा। यहां से धड़ल्ले से स्कूटी...