कानपुर, मई 15 -- यूपी में बर्ड फ्लू की आशंका के बीच कानपुर चिड़ियाघर में शेर पटौदी की मौत हो गई है। बीती सात मई को गोरखपुर चिड़ियाघर की बाघिन शक्ति की मौत बर्ड फ्लू से हुई थी। इसका पता चलने के बाद से चिड़ियाघर हाई अलर्ट पर है। पटौदी की भी तबियत खराब होने पर इलाज के लिए उसे गोरखपुर से कानपुर भेजा गया था। उसकी ब्लड रिपोर्ट भोपाल जांच को भेजी गई है। ब्लड रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। साथ ही बर्ड फ्लू होने या न होने की जानकारी मिलेगी। गोरखपुर चिड़ियाघर के अन्य जानवरों के भी नमूने लिए जा रहे हैं। आगामी 20 मई तक चिड़ियाघर को बंद कर कर दिया गया है। जानकारी दी गई है कि शेर पटौदी ने गुरुवार सुबह दम तोड़ दिया। पटौदी का पैंक्रियाज और लीवर में इन्फेक्शन का इलाज चल रहा था। आशंका है कि पटौदी भी बर्ड फ्लू से संक्रमित होगा। भोपाल से पटौद...