बरेली, मई 20 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में वन्यजीवों की मौत की जांच करने बरेली के आईवीआरआई, भोपाल के एनआईएचएसडी व वाइल्ड लाइफ के साथ भारत सरकार के पशुपालन डेयरी तथा मत्स्य पालन आयुक्त के प्रतिनिधि पहुंचे। सभी ने वहां बैठक करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था व बरती जाने वाली सावधानी आदि को देखा। इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईवीआरआई) के डॉयरेक्टर डॉ. त्रिवेणी दत्त ने बताया कि गोरखपुर चिड़ियाघर में वन्यजीवों की मौत व संक्रमण की जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसडी) भोपाल के वैज्ञानिकों के साथ ही आईवीआरआई के विशेषज्ञ व भारतीय वन्य जीव संस्थान (वाइल्ड लाइफ ऑफ इंडिया) देहरादून की टीम, पशुपालन डेयरी तथा मत्स्य पालन भारत सरकार के आयुक्त के प्रतिनिधि पहुंचे ...