हाजीपुर, जनवरी 21 -- हाजीपुर । सं.सू. गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर स्थित बभनान-परसा तिवारी-स्वामी नारायण छपिया (12 किमी.) के मध्य ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के कमीशनिंग कार्य हेतु नान इंटरलॉक कार्य किये जाने के परिप्रेक्ष्य में 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को ब्लॉक दिये जाने के फलस्वरूप गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण/रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया जायेगा तथा कुछ गाड़ियों का बभनान एवं स्वामी नारायन छपिया स्टेशनों पर अस्थाई रूप से ठहराव नहीं दिया जाएगा। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी। परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें - 1. दरभंगा से 23 जनवरी, 2026 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी। 2. बरौनी से 23 जनवर...