इटावा औरैया, नवम्बर 14 -- इटावा, संवाददाता। ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा मे रणवीर सिंह भदौरिया की स्मृति मे आयोजित आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के पुल बी के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में एल बी एस क्लब दिल्ली ने चंद्रा क्रिकेट एकेडमी को गोरखपुर 5 विकेट से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। गोरखपुर ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 128 रन बना सकी ।जिसमें रोहित वर्मा ने 36 रन,अभिषेक 25 रन तथा प्रिंस और तरुण ने 14- 14 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की ओर से गेंदबाजी करते हुए सूर्या ने सर्वाधिक 4 विकेट, विवेक ने 2 विकेट, कामरान और मयंक ने 1- 1 विकेट प्राप्त किया। जवाब में खेलने उतरी दिल्ली की टीम ने विजय लक्ष्य आसानी से 5 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। जिसमें अरुण ने नाबाद 53 रन, कामरान ने 31 रन तथा वैभव शर्मा ने 13 रन बनाए।ग...