लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- सिंगाही, संवाददाता। कस्बे में रामलीला मेले के साथ चल रहे 102वीं महारानी सुरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट में कुशीनगर चैंपियन रहा। उसने गोरखपुर को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान दिए। रविवार को टूर्नामेंट के फाइनल में कुशीनगर और गोरखपुर दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया। दोनों टीमें मैच के दोनों हाफ में एक भी गोल नहीं का पाए। पेनाल्टी शूट में कुशीनगर ने बढ़त बनाकर चैंपियनशिप हासिल कर ली। वहां मौजूद हजारों दर्शकों ने इस बेहद रोमांचक फाइनल मैच का आनंद लिया। फाइनल मुकाबले में लंदन से आए डॉ. रवि पंत सहित नीरा भल्ला, डॉ. एमआर सेठी, प्रदीप पुरवार, डॉ. एनयू खान, दिनेश सिंह, रमा शाह, उत्तम सोनी, टूर्न...