गोरखपुर, मई 6 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर-कैंट थर्ड लाइन को सीआरसस की मंजूरी मिल गई है, लेकिन रफ्तार पूरी नहीं मिली है। इस नई थर्ड लाइन पर ट्रेनें फिलहाल अधिकतम 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ही चल सकेंगी। सीआरएस ने अधिकतम स्पीड सीमा 35 किलोमीटर प्रतिघंटा निर्धारित की है। इसके साथ ही कुछ बड़ी कमियां भी गिनाई हैं और कहा कि इन्हें दूर न किया गया तो ट्रेनों का संचलन बुरी तरह से प्रभावित होगा। बहरहाल नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) का काम पूरा होने और सीआरएस निरीक्षण के बाद ट्रेनों का संचलन पूरी तरह से बहाल हो गया है। अब सीआरएस द्वारा बताई गई कमियों को दूर करने के लिए रेल प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताविक सबसे बड़ी कमी लाइन नंबर 19, 24 और 31 को उपयोग के लिए फिट न किया जाना है। इसके फिट न होने से वर्कशॉप से मरम्मत के लिए बो...