नई दिल्ली, जनवरी 31 -- गोरखपुर जिले के पांच और होटलों में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। व्हाट्सएप पर फोटो दिखाने के साथ ही रेट तय करने के बाद लड़कियों को इन होटलों में पहुंचाया जाता था। इस काम में संलिप्त होटल में काम करने वाले तीन दलालों को रामगढ़ताल पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। हुक्का बार संचालक अनिरुद्ध ओझा के मोबाइल के व्हाट्सएप चैट की जांच के बाद देह व्यापार में लिप्त तीनों आरोपियों का नाम सामने आया था। इनसे पूछताछ और व्हाट्सएप चैट से देह व्यापार की बात खुलकर सामने आई है। पुलिस ने पांचों होटलों के ​खिलाफ भी साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए आरोपितों की पहचान राजन उर्फ वसीम अहमद पुत्र सलीम अहमद निवासी ग्राम उमरी अहरा थाना मुण्डेरवा बस्ती, विमल विश्वकर्मा पुत्र गुड्डू विश्वकर्मा और सूरज विश्...