नई दिल्ली, मार्च 13 -- हुक्का बार की आड़ में नाबालिग लड़कियों के जिस्मफरोशी के मामले में दो और होटलों के नाम सामने आए हैं। जांच में पता चला है कि गोरखपुर के मोहद्दीपुर और गीडा इलाके में चलने वाले दोनों होटल के संचालक और कर्मचारी समेत सात लोग इस धंधे में लिप्त हैं। अब पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। खबर है कि आरोपित होटल बंद कर फरार हो गए हैं। अभी तक इस मामले में 15 के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके जेल भिजवा चुकी है। सात और आरोपियों की तलाश चल रही है। जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ताल पुलिस ने मंगलवार को बॉम्बे प्लेस होटल के संचालक सहजनवा के वार्ड नंबर 10 शिवपुरी कालोनी निवासी अजय सिंह (50) को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया। आरोपी गीडा क्षेत्र में बॉम्बे पैलेस होटल और डोहरिया में रेस्टोरेंट और लग्जरी बीयर बार का संचालन करता है। ह...