गोरखपुर, अगस्त 28 -- गोरखपुर। पद्मभूषण रघुपति सहाय फ़िराक़ गोरखपुरी की जयंती पर गुरुवार को श्री चित्रगुप्त मंदिर सभा की ओर से एक विराट कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया। इसके पूर्व मंदिर सभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फ़िराक़ चौराहा स्थित उनकी प्रतीमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कवि सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथि डॉ. रविकांत ने फिराक को गोरखपुर का सितारा बताया। मंदिर सभा के अध्यक्ष राजेश चंद्रा ने कहा कि फ़िराक़ गोरखपुरी को गजलों, नज़्मों और रूबाइयों के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। उनकी रचनाएं आम आदमी के जीवन से जुड़ी हुई हैं। वरिष्ठ कवि राजेश राज, आचार्य मुकेश, सलीम मजहर, डॉ. अमित कुमार, महीप श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, कवयित्री डॉ. नुसरत अतीक, प्राची राज, डॉ. चारुशीला सिंह व सरिता सिंह ने अपनी रचनाओं के जरिए ...