गोरखपुर, मई 28 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता महानगर के प्रमुख प्रवेश मार्गों पर पूर्वांचल की सांस्कृतिक विरासत और नाथ योगियों की परंपरा को दर्शाते हुए 07 भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। इन प्रवेश द्वारों का निर्माण गुरु गोरखनाथ, योगी मत्स्येन्द्रनाथ, योगीराज बाबा गंभीरनाथ, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ, ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के साथ महंत बालकनाथ और महंत गौरंगीनाथ योगियो के नाम पर होगा। यह प्रस्ताव सांसद रवि किशन शुक्ला ने शासन में भेजा था। शासन ने इस पर सहमति जताते हुए जीडीए को विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने और शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं। जीडीए के मुख्य अभियंता किशन सिंह बताते हैं कि निर्माण के लिए कुल सात स्थानों देवरिया, वाराणसी, महराजगंज, सोनौली, कुशीनगर, लखनऊ और पिपराइच मार्ग को चयनित किया गया है। प्रत्येक गेट पर लगभग 2.5 करोड...