देहरादून, नवम्बर 21 -- दून में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(अभाविप) के 71 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रतिवर्ष प्रदान किए जाने वाला यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार गोरखपुर के श्रीकृष्ण पाण्डेय 'आजाद' को दिया जाएगा। इस पुरस्कार में एक लाख रुपये की धनराशि, प्रमाण-पत्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान किया जाता है। उन्हें यह पुरस्कार तीस नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदान करेंगे। दून स्थित परेड ग्राउंड में अधिवेशन को लेकर बनाए जा रहे 'भगवान बिरसा मुंडा नगर' में अभाविप का यह राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। अभाविप की ओर से यह पुरस्कार वर्ष 1991 से प्राध्यापक यशवंतराव केलकर की स्मृति में दिया जा रहा है, जिन्हें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिल्पकार के रूप में जाना जाता है। अभाविप के कार्यविस्तार एवं संगठन को व्यापक स्...