गोरखपुर, जुलाई 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। लेविन्स एकेडमी धरमपुर में शुक्रवार को शुरू हुए योनेक्स सनराइज प्रकाश नारायण श्रीवास्तव मेमोरियल स्टेट सीनियर मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दिन कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। पुरुष एकल वर्ग में गोरखपुर के शिवम श्रीवास्तव ने गाजियाबाद के कुणाल ठाकुर को 30-18 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मुरादाबाद के देवांग तोमर ने झांसी के रेहान सिद्दीकी को 30-25, आगरा के गुरप्रीत कुमार ने गोरखपुर के अनुराग यादव को 30-17 से पराजित किया। वहीं, अलीगढ़ के देवांश गोविला ने लखनऊ के हर्ष शुक्ला को एकतरफा मुकाबले में 30-9 से और वाराणसी के वैश्विक राज सिंह ने प्रयागराज के अंबर गुप्ता को 30-26 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। बालिका वर्ग में मुरादाबाद की तरनजीत कौर ने गोरखपुर की सिया राय को 30-12 और आगरा की राधा ठाकुर ने गो...