लखनऊ, जुलाई 13 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। प्रतिबंधित देश यमन की यात्रा कर लौटे व्यवसायी इरशाद जमा को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के खिलाफ इमीग्रेशन अधिकारी ने सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय के मुताबिक आरोपित इरशाद जमा गोरखपुर के तिवारीपुर बड़े काजीपुर के काजीपुर कला के रहने वाले हैं। रविवार को सऊदी एयरलाइंस जेद्दा से इरशाद एयरपोर्ट पहुंचा। पासपोर्ट की जांच के दौरान प्रतिबंधित देश यमन का यात्रा विवरण मिला। जबकि केंद्र सरकार ने तीन अक्टूबर 2017 से यमन की यात्रा पर प्रतिबंध लगा रखा। इसके बाद एयरपोर्ट सिक्योरिटी की मदद से इरशाद जमा को पकड़ लिया गया। तत्काल सरोजनीनगर थाने को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ मे...