मुरादाबाद, अप्रैल 26 -- अगले महीने गर्मी का पीक सीजन रेलयात्रियों के लिए दुश्वारी भरा होगा। मई-जून के बीच सफर पर जाने वाले यात्रियों से ट्रेनें पूरी तरह से पैक रहेंगी। ऐसे में रेल मुख्यालय ने बिहार, पूर्वांचल जाने वाली यात्री गाड़ियों में भीड़ को देखते हुए तीन समर स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दी है। इनमें दो ट्रेनें गोरखपुर और रक्सौल के लिए एक ट्रेन संचालित होगी। स्पेशल ट्रेनें आठ मई से 13 जुलाई तक संचालित होंगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि योगनगरी ऋषिकेश से गोरखपुर के लिए समर स्पेशल(04304-03) 10 मई से 13 जुलाई तक चलेगी। इसी तरह नई दिल्ली से गोरखपुर के लिए ट्रेन(04012-11)को भी 9 मई से 12 जुलाई तक चलाया जाएगा। मुरादाबाद स्टेशन व मंडल से होकर गुजरने वाली तीसरी ट्रेन दिल्ली से रक्सौल (04026-25)के लिए समर स्पेशल ट्रेन 8 मई से 11 जुल...