गोरखपुर, दिसम्बर 17 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर जनपद के जंगल अयोध्या प्रसाद लहसड़ी निवासी युवा स्पिन गेंदबाज विशाल निषाद का चयन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की टीम में हुआ है। पंजाब किंग्स ने उन्हें 30 लाख रुपये में अपने खेमे में शामिल किया है। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले विशाल निषाद के पिता उमेश निषाद राजमिस्त्री हैं, जबकि माता सुनिता देवी गृहणी हैं। वर्षों की मेहनत और निरंतर अभ्यास के दम पर विशाल ने क्रिकेट के सबसे बड़े मंच तक पहुंचने का मुकाम हासिल किया है। विशाल के चयन की खबर मिलते ही परिवार, गांव और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। साथ ही लोगों ने मिठाइयां बांटकर और एक-दूसरे को बधाइयां दी व खुशी का इजहार किया। विशाल निषाद कोच कल्याण सिंह के मार्गदर्शन में संस्कृति क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण प्र...