कानपुर, अगस्त 15 -- कानपुर में कई दशक से दुर्दशा के शिकार हो चुके झकरकटी झील को गोरखपुर के रामगढ़ ताल की तर्ज पर खूबसूरत बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। अभी तक मिट्टी भराई का काम चल रहा था मगर अब पक्के निर्माण होंगे। इस झील में लोग न सिर्फ बोटिंग कर सकेंगे बल्कि मॉर्निंग वाक के साथ सेहत भी बना सकेंगे। सैलानियों के आकर्षण का यह बड़ा केंद्र होगा जहां आकर्षक मॉडर्न लाइटें भी होंगी और 800 मीटर परिधि का पाथ-वे होगा जिस पर बेंच भी लगी होगी। इस पर 4.38 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस झील की फाइनल डिजाइन भी बनकर तैयार हो गई है। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने मुख्य अभियंता सैय्यद फरीद अख्तर जैदी और पर्यावरण अभियंता दिवाकर भाष्कर के साथ मौके का निरीक्षण किया और डिजाइन को हरी झंडी दे दी। इसके साथ ही झील को खूबसूरत बनाने का काम शुरू हो गया। झील के किनारों पर पे...