गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बाराबंकी में हुई ममता यादव की हत्या के बाद गोरखपुर के शाहपुर इलाके में स्थित उसके घर पर शोक का माहौल है। ममता यादव का मायका शाहपुर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थपुरम कॉलोनी में है। उसके पिता रामकिशोर यादव मोबाइल का कारोबार करते हैं और मूल रूप से हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के निवासी हैं। परिजनों के अनुसार ममता की शादी इसी वर्ष 16 अप्रैल को शाहपुर के संगम चौराहा स्थित शारदा मैरिज हॉल में लखनऊ के हंसखेड़ा निवासी शिवेंद्र यादव के साथ हुई थी। विवाह के बाद विदाई के कुछ समय बाद ममता की मां तारा देवी की तबीयत गंभीर रूप से खराब हो गई थी, जिसके चलते ममता एक महीने बाद मायके आ गई थी। मां की लंबे समय से बीमारी के कारण वह बेड पर ही हैं। परिवार वालों ने बताया कि 11 नवंबर को ममता की विदाई दोबारा कर उसे ससुराल ल...