लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता गोरखपुर के मंदिरों की पर्यटन सुविधाओं में इजाफा होगा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मंदिरों के विकास और सुंदरीकरण पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रस्ताव स्वीकृत कर दिए गए हैं। जयवीर सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं का रुझान प्रदेश के नए गंतव्यों की ओर है। गोरखपुर ऐसे ही पर्यटक गंतव्य के रूप में सामने आया है, जहां मंदिरों सहित पर्यटन स्थलों की वृहद शृंखला है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से आधुनिक आधारभूत ढांचे का निर्माण और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...