गोरखपुर, जनवरी 30 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर के पीपीगंज में नाले पर बने पुल के नीचे झाड़ियों में महिला का निर्वस्त्र शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद तत्काल पीपीगंज पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही पीपीगंज पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल की गहन जांच-पड़ताल शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका की उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी जा रही है,अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।प्राथमिक जांच में महिला की सिर कूंच कर बेरहमी से हत्या किए जाने के संकेत मिले हैं। घटनास्थल पर सड़क से लेकर शव मिलने की जगह तक खून के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या सड़क पर या किसी अन्य जगह करने के बाद शव को घसीटते हुए पुल क...