गोरखपुर, सितम्बर 30 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के 127 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को गंभीर लापरवाही के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें गोरखपुर के पते पर तीन राजनीतिक पार्टियां शामिल हैं, जिन्हें नोटिस दिया गया है। आयोग के अनुसार दलों ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों (2021-22, 2022-23 और 2023-24) के वार्षिक लेखापरीक्षित खाते निर्धारित समय सीमा तक प्रस्तुत नहीं किया है। इसके साथ ही वर्ष 2019 से अब तक हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों व्यय विवरणी नहीं जमा किया है। इन दलों ने विधानसभा चुनावों में 75 दिन और लोकसभा चुनावों में 90 दिन के भीतर व्यय का विवरण प्रस्तुत नहीं किया है। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने गोरखपुर सहित कई जिलों...