गोरखपुर, नवम्बर 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यकर विभाग की टीम ने गुरुवार को गोरखनाथ क्षेत्र के नकहा स्थित एक मैरेज हॉल में छापा मारकर बुकिंग प्रपत्रों की जांच की। विभागीय सूत्रों का कहना है कि बुकिंग राशि और अदा की गई जीएसटी में अंतर मिला है। जांच अभी जारी है। राज्यकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्षों में जमा कराए गए जीएसटी कर और शादी की बुकिंग की कुल रकम का मिलान किया जा रहा है। बता दें कि शासन स्तर के अलावा कमिश्नर स्तर से भी ऐसे कर चोरी करने वाले और व्यापार के नाम पर लोगों से लाखों रुपये जमा करवाने वालों की जांच के निर्देश दिए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...