गोरखपुर, मई 13 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर के दक्षिणांचल में मंगलवार की सुबह तेज आवाज से पूरा इलाका दहल गया। लोगों ने इतनी तेज आवाज पहले कभी नहीं सुनी। यह आवाज ऐसी थी मानों बिल्डिंग तक दहल गई हो। खजनी, बांसगांव, गोला, धुरियापार, उरुवा, बेलघाट यानी 25 से 30 किलोमीटर के क्षेत्र में लोगों ने यह आवाज सुनने का दावा किया है। "सभी एक-दूसरे को फोन कर यह जानने की कोशिश करते रहे कि आखिर यह कैसा धमाका था। हालांकि, प्रशासन ने इस बात को कन्फर्म किया है कि यह एयरफोर्स के रूटीन अभ्यास का हिस्सा है। सुपरसोनिक बूम के कारण तेज आवाज हुई। लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर ऊपर से कोई जहाज गुजरा और उसके बाद तेज धमाके जैसी आवाज हुई। आवाज इतनी तेज थी कि लोग सहम गए। आसपास लोग यह ढूंढने लगे कि कहीं जमीन पर कोई मलबा तो नहीं गिरा ...