वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 6 -- यूपी के गोरखपुर में सुबह-सुबह हादसा हो गया। यहां शहर के एचएनसिंह चौराहे के पास तीन मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। इस हादसे में चार लोग झुलस गए हैं। जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस मकान में आग लगने की यह घटना हुई है, उसके निचले हिस्से में कपड़े का गोदाम है। आग की शुरुआत इसी गोदाम से हुई थी। आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट को वजह बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के वक्त करीब 10 लोग ऊपरी तल पर फंसे हुए थे। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर सभी 10 लोगों को बाहर निकाल लिया। इस दौरान चार लोग झुलस गए थे। उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शु...