वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 24 -- पूर्वी यूपी में कोडीनयुक्त कफ सिरप की जांच तेज हो गई है। इस कफ सिरप के सबसे बड़ी सप्लायर फर्म के रिकॉर्ड की जांच जारी है। गोरखपुर की इस फर्म ने 12 से अधिक जिलों की 44 फर्मों को करीब 54 हजार कोडीनयुक्त कफ सिरप इस वर्ष बेचा है। अब ड्रग विभाग सभी फार्मों से तस्दीक कर रहा है। बताया जा रहा है कि करीब पांच फर्म से अब तक जवाब नहीं मिले हैं। वहां नोटिस भी रिसीव नहीं हो पा रहा है। दरअसल बीते 22 नवंबर को ड्रग विभाग की टीम गोरखपुर की सप्लायर फार्म पहुंची थी। जांच के दौरान फर्म ने करीब 4000 पेज का डिटेल भेजा है। इसमें 44 फर्मों को बेचे गए कोडीनयुक्त कफ सिरप का रिकॉर्ड है। बताया जा रहा है कि यहां से सोनभद्र, खलीलाबाद, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, समेत एक दर्जन से अधिक जिलों में इस सिरप की सप्लाई की गई।ड्रग विभाग ने सभी फर्म...