गोरखपुर, अक्टूबर 10 -- हरनही, हिन्दुस्तान संवाद। खजनी थाना क्षेत्र के उनवल चौकी अंतर्गत ग्राम सभा भीउरी में शुक्रवार को गोगहरा नाले में एक पांच माह की बच्ची का शव उतराता हुआ मिला। खेत की ओर गए ग्रामीणों ने जब शव देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर चौकी प्रभारी राजीव तिवारी व एसएसआई जितेंद्र यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल बच्ची की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...